rahul gandhi defamation case

राहुल गांधी का केंद्र पर वार- मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है

देश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील के मसले पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार सुबह एक ट्वीट में राहुल गांधी ने राफेल डील के साथ-साथ पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर भी सरकार को घेरा।

राहुल गांधी ने रिक्त स्थान भरने वाला ट्वीट किया जिसमें लोगों से खाली जगह भरने की अपील की।राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है, टैक्स वसूली-महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार ____ है!’’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। राफेल डील से जुड़ा विवाद हो या फिर लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीज़ल के दाम राहुल की ओर से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा जा रहा है।

Share from here