राजस्थान- तबलीगी जमात के 12 नये संक्रमितों ने बढ़ाई चिंता, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 120

राजस्थान

जयपुर। राजस्थान में तबलीगी जमात से लौटे 12 लोग बुधवार शाम संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। इनमें से 4 टोंक, एक अलवर तथा सात संक्रमित चूरू जिले में मिले हैं।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राजस्थान के 12 जिलों में कुल 120 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर और जैसलमेर लाए गए 18 भारतीय नागरिक भी शामिल है। राज्य में इससे पहले एक ही दिन में सोमवार को 20 और मंगलवार को 14 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे।

Share from here