जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 3285 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 53 हजार 767 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत हो गई। इससे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढक़र 2218 तक पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर से 615 संक्रमित, जोधपुर में 370, अलवर में 296, कोटा में 270, अजमेर में 245, भीलवाड़ा में 185, श्रीगंगानगर में 147, उदयपुर में 140 तथा नागौर में 115 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। बांसवाड़ा में 6, बारां में 1, बाड़मेर में 30, भरतपुर में 99, बीकानेर में 97, बूंदी में 36, चित्तौडग़ढ़ में 43, चूरु में 59, दौसा में 10, डूंगरपुर में 49, हनुमानगढ़ में 33, जैसलमेर में 23, जालोर में 19, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 52, करौली में 6, पाली में 76, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 17, सवाई माधोपुर में 51, सीकर में 93, सिरोही में 52, टौंक में 32 नए पॉजिटिव मिले।
प्रदेश में बुधवार शाम तक अजमेर में 4, जयपुर, जोधपुर व कोटा में 2-2 तथा बारां, बीकानेर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, पाली व उदयपुर के अस्पतालों में 1-1 मरीजों की मौत हो गई।
प्रदेश में बुधवार शाम तक विभिन्न अस्पतालों से 2144 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। अब कोरोना के सक्रिय केस बढक़र 26 हजार 320 तक पहुंच गए हैं।