राजस्थान के भरतपुर में आज एक कार और टैंपों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। हादसा बयाना-रूपवास रोड पर उत्तू के पास हुआ। बयाना की ओर से लोक देवता के दर्शन कर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह धौलपुर क्षेत्र के करीब 17 लोग बयाना क्षेत्र से झार पीर बाबा की जात करके टैंपो से लौट रहे थे।
इसी दौरान रूपवास रोड पर खानवा क्षेत्र में जंगी का नगला से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 15 घायल हुए थे जबकि 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
