rajasthan cm

Rajasthan CM – राजस्थान में वसुंधरा राजे को कमान या चौंकाएगा बीजेपी का कोई नया नाम?

राजस्थान

Rajasthan CM – राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब आज शाम होते होते मिल जाएगा लेकिन दावेदारों की बात करें तो कई दावेदार इस सूचि में है।

Rajasthan cm

छत्तीसगढ़ में आदिवासी, एमपी में ओबीसी वर्ग को साधते हुए बीजेपी ने विष्णुदेव साय और मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी है और अब सबकी नजर राजस्थान (Rajasthan cm) पर है।

ऐसे में सवाल है कि आखिरकार यहां कुर्सी पर कौन बैठेगा। नाम तो कई हैं लेकिन भाजपा एक तीर से कई निशाने साधने की सोच में आगे बढ़ती है।

सीएम का चेहरा देने के साथ साथ भाजपा 2024 चुनाव और जातिगत समीकरण भी लेकर चलेगी।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम रेस में शामिल नेता साइडलाइन कर दिए गए इससे वसुंधरा राजे को भी सन्देश दिया गया है लेकिन राजे को साइडलाइन करना इतना आसान नहीं होगा।

वसुंधरा राजे की राजस्थान की राजनीति में पकड़ मजबूत है। पार्टी अगर उन्हें साइडलाइन करती है तो ये बीजेपी का ही नुकसान होगा।

लेकिन, उनके खिलाफ जो चीजें जा रही हैं, वो उम्र, बीजेपी में परिवर्तन का दौर और राजवाड़ा परिवार है।

काफी हद तक वसुंधरा को लेकर स्थानीय नेताओं के बीच मतभेद और जातीय समीकरण भी है।

वसुंधरा राजे के अलावा जो नाम रेस में हैं उनमे राज्यवर्धन राठोड, किरोड़ीलाल मीणा, दिया कुमारी, बाबा बालकनाथ पहले से हैं।

इनके अलावा अगर महिला मुख्यमंत्री की बात करें तो सिद्धि कुमारी, अनीता भदेल, कल्पना देवी की चर्चा होने लगी है।

भाजपा चौकाने में माहिर है तो चौकाने वाले नामों में पुष्पेंद्र सिंह राणावत, विश्वनाथ मेघवाल, मदन दिलावर, कन्हैया लाल (मालपुरा), भजनलाल, श्रीचंद कृपलानी भी शामिल है।

Share