राजस्थान ने सील की अपनी सीमाएं, आने-जाने के लिए लेनी होगी अनुमति

राजस्थान

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का फैसला किया है।

अगले एक हफ्ते तक के लिए सभी बॉर्डर्स पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही बॉर्डर पार करने दिया जाएगा। ऐसे लोगों को भी पास दिखाकर एंट्री दी जाएगी। सरकारी ऑफिस के अलावा जिला मजिस्ट्रेट भी इसके लिए परमिट जारी करेंगे।

आदेश में कहा गया है कि सक्षम अधिकारी इलाज या परिवार में किसी की मृत्यु होने जैसी आपात परिस्थितियों में ही पास जारी करें।अंतरराज्यीय मार्गों के साथ साथ हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी तत्काल चेकपोस्ट स्थापित करने को कहा गया है। फिलहाल यह व्यवस्था आगामी सात दिन के लिए की गई है।

गौरतलब है लॉकडाउन 5.0 की गाइड लाइन में किसी भी बिना पास के आने-जाने की छूट दी गई थी। लेकिन, राज्य के जिलों में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की वजह से बुधवार सवेरे सरकार ने अंर्तराज्यीय सीमाओं पर आवागमन को नियंत्रित करने का फैसला किया।

Share from here