राजस्‍थान – कंटेनमेंट जोन में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन लागू, 12 शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू

राजस्थान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने 31 दिसंबर तक कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के शहरी क्षेत्रों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। शाम को 7:00 बजे तक बाजार, कार्यस्थल और वाणिज्यिक परिसर बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही 31 दिसंबर 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा।केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जाएगी। सरकार द्वारा कठित टीमों द्वारा घर-घर निगरानी की जाएगी।

राजस्‍थान सरकार के आदेश के अनुसार, राज्‍य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 दिसंबर तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और इस तरह के भीड़ भाड़ वाले स्‍थान बंद रहेंगे. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और बड़े आयोजन 31 दिसंबर तक नहीं होंगे।

Share from here