Ram Mandir Pran Pratishtha – 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सभी को ब्रेसब्री से इंतजार हैं। प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज यानी 16 जनवरी से होने जा रहा है।
Ram Mandir Pran Pratishtha
आज से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान शुरू होगा। इस कड़ी में सबसे पहले प्रायश्चित पूजा की जाएगी।सुबह ये पूजा शुरू होगी जो करीब 5 घंटे तक चलेगी।
17 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा।
18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ। तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा।
19 जनवरी को प्रातः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा। राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना की जाएगी।
20 जनवरी शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा। इस बीच गर्भगृह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा।
21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा।22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।