Mamata banerjee

Ram Navami – 17 तारीख उनका दंगा करने का दिन है, सीएम Mamata Banerjee ने जताई रामनवमी पर दंगे की आशंका

बंगाल

Ram Navami को लेकर ममता बनर्जी ने फिर से हिंसा की आशंका जताई है। सीएम ने कहा कि ये लोग दंगा भी कर सकते हैं। इसके लिए भी तैयार होकर बैठे हैं।

Ram Navami

सीएम ने कहा कि दंगे में न जाएं। कोई गाली भी दे तो माथा ठंडा रखें। सीएम ने कहा कि यहां का बीजेपी प्रत्याशी गुंडों का माफिया है।

पिछली बार की तरह शीतलकुची की तरह फिर फायरिंग करेंगे। 17 तारीख उनकी हिंसा करने का दिन है।

मैं हर किसी से कह रहीं हूं कि अगर आपका अपमान भी हो तो ठंडे दिमाग से अल्लाह से उनकी विदाई की प्रार्थना करें। वे हिंसा चाहते हैं वोट नहीं चाहते।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल हावड़ा में रामनवमी जुलुस के दौरान हिंसा हुई थी। इस बार के लिए आज हाईकोर्ट ने जुलुस की सशर्त अनुमति दे दी है।

Share from here