Ram Navami – आज रामनवमी है। हर साल की तरह इस साल भी विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठन रामनवमी मनाएंगे।
Ram Navami
सुबह से विभिन्न मंदिरों में पूजा होगी और जुलूस निकलेगा। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
राज्य में रामनवमी भी एक मुद्दा बना हुआ है। एक ओर जहां कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को सशर्त जुलूस की अनुमति दी तो सीएम ने बार बार कहा है कि कुछ लोग दंगा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रामनवमी को लेकर तृणमूल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस को रोकने के लिए कई षड्यंत्र किए गए लेकिन कोर्ट ने जुलूस की अनुमति दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल रामनवमी को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में दंगे हुए थे। शिबपुर में हुई हिंसा में कुछ लोगों को एनआईए ने बीते दिन गिरफ्तार किया था।