राम शरद कोठारी प्रतिभा सम्मान का आयोजन 7 सितम्बर को

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। राम शरद कोठारी प्रतिभा सम्मान का आयोजन 7 सितम्बर को होगा। कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी के अध्यक्ष रमेश सरावगी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय के प्रांगण रविन्द्र मंच में शाम साढ़े पांच बजे से होगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा प्रधान वक्ता होंगे।

राम और शरद कोठारी बंधुओं की याद में पिछले नो वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सम्मान समारोह में समाजसेवी और उद्योगपति वीरम प्रकाश सुल्तानिया प्रधान अतिथि होंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ नेत्रहीन बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष आयोजित इस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्यरत प्रेरक विभूतियों को सम्मानित किया जाता है।

Share from here