रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से बुधवार को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने का ऐलान किया गया। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.40 प्रतिशत से बढ़कर 4.90 प्रतिशत हो गया। इस फैसले से बैंकों से क़र्ज़ लेना और महंगे हो जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले 4 मई को आरबीआई गवर्नर ने अर्थव्यवस्था में क्रेडिट फ्लो को नियंत्रित करने के लिए पालिसी रेपो रेट 40 बेसिस पॉइंट बढाकर 4.40% करने का ऐलान किया था।