breaking news

भर्ती भ्रष्टाचार – भाग जाओ, दस्तावेज हटाओ, ईडी आ सकती है – एक दिन पहले आया था अयान को मैसेज

बंगाल

भर्ती भ्रष्टाचार मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। अयान शील की गिरफ्तारी के बाद एक और रहस्यमयी महिला जुड़ गई है। शनिवार को ईडी ने अयान के साल्टलेक स्थित मकान पर छापा मारा था। वहां विभिन्न दस्तावेज, सूचना ईडी के हाथ लगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अयान के घर पहुंचने से एक दिन पहले अयन को एक मेसेज आया था। उस चैट की डिटेल ईडी के पास है। अयान को उस महिला ने आशंका जताई कि ईडी तलाशी ले सकती है। शुक्रवार रात की चैट हिस्ट्री में लिखा था, “ईडी छापा मार सकती है। दस्तावेज हटा दो। इस चैट को देखकर ईडी के अधिकारी हैरान रह गए हैं। जांचकर्ता इस बात से हैरान थे कि युवती ने पहले कैसे ईडी के ऑपरेशन को लेकर आशंका जाहिर की थी।

Share from here