Recruitment Scam – प्रारंभिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है।
ईडी की ओर से जस्टिस अमृता सिन्हा की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गई। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को है।
12 दिसंबर की सुनवाई में अभिषेक-रुजिरा की संपत्ति का मुद्दा उठा था।
जस्टिस अमृता सिन्हा ईडी से जानना चाहती हैं कि आय के स्रोत की जांच की गई है या नहीं।