कोलकाता। रेड रोड पर मिनीबस हादसे में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया कि गार्डेनरिच निवासी सैयद इबरार हुसैन दुर्घटना के बाद फरार था।
पुलिस ने मिनीबस चालक को कल रात करीब 11 बजे कमरहटी इलाके से गिरफ्तार किया। हादसा गुरुवार को रेड रोड पर फोर्ट विलियम के सामने हुआ। मिनीबस की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए थे।
