श्यामपुकुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 21 में समाजसेवा नवयुवक समिति के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक मुन्नालाल साव ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर बिस्किट, मिठाई, मास्क, चॉकलेट आदि बांटे गए।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में वार्ड 21 की पार्षदा मीरा हाजरा, गौतम गुप्ता, अरुण पाल, भगवान सिंह, विजय कुमार पुजारी, सुनित साव, जेठमल सहित अन्य गणमान्य तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।