RG Kar घटना के खिलाफ बीजेपी ने लगातार प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। भाजपा श्यामबाजार में धरना दे रही है। कल भाजपा का स्वास्थ्य भवन अभियान था।
RG Kar
आज भाजपा थाना घेराव करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को कोलकाता के स्वास्थ्य भवन अभियान से शुक्रवार के कार्यक्रम की घोषणा की
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी पूरे प्रदेश में हर जगह थाने का घेराव करेगी। दूसरी ओर, कोलकाता के श्यामबाजार में भूपेन बोस एवेन्यू पर शुरू हुआ धरना भी बुधवार से जारी है।
तीसरे दिन के धरने में प्रदेश नेतृत्व के अलावा सांसद और विधायकों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा आरजीकर की घटना के खिलाफ लगातार सड़कों पर है।
