RG Kar Case – आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की विशेष टीम कोलकाता पहुंची है। उनके साथ फोरेंसिक टीम भी आई है।
RG Kar Case
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर आरजीकर मामले की जांच पुलिस के हाथ से सीबीआई को सौंपी गई है। इससे पहले मंगलवार शाम को सीबीआई की एक टीम टाला थाने पहुँची और मामले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार सिविक वालंटियर को बुधवार को सीबीआई अपनी हिरासत में लेगी।
इससे पहले वे हिरासत में लेने की अनुमति के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में आवेदन करेंगे। इतना ही नहीं, बुधवार को ही सीबीआई की विशेष टीम आरजी कर अस्पताल भी जा सकती है।