rg kar

RG Kar कांड – घटना के 87 दिन बाद आज सियालदह कोर्ट में चार्ज गठन

कोलकाता

RG Kar मामले में सीबीआई ने पिछले महीने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए सिविक वालंटियर के नाम का जिक्र चार्जशीट में किया गया है।

RG Kar

सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में पूर्व आरजीकर अधीक्षक संदीप घोष और तत्कालीन टाला पुलिस स्टेशन ओसी अभिजीत मंडल को भी नामित किया गया है।

जूनियर डॉक्टर का शव बरामद होने के 87 दिन बाद सोमवार को सियालदह कोर्ट में इस मामले में आरोप तय किए जाएंगे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप पत्र में कहा था कि उसके पास इस बात के कई सबूत हैं कि कथित सिविक वॉलंटियर महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में शामिल था।

एकत्र किए गए बयानों, वीडियो और रिपोर्टों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कुल 11 ‘सबूत’ पाए गए। उसी के आधार पर आरोप तय होंगे।

Share from here