RG Kar में हुई बलात्कार और हत्या की घटना में कोलकाता पुलिस ने एक सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया था। मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र में उसे आरोपी बनाया गया है।
RG Kar
पिछले सोमवार को सियालदह कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया पूरी की गई। आज से लगातार सुनवाई होनी है।
पिछले सोमवार को आरोपी ने कोर्ट परिसर में जेल वैन के अंदर से चिल्लाकर खुद को ‘निर्दोष’ बताया था। उसने यह भी दावा किया कि उसे ‘फंसाया’ जा रहा है।
सोमवार को सुनवाई शुरू होने पर इस बात के उठने की संभावना है। आज कोर्ट में क्या मामले आते हैं, आरोपी के वकील क्या कहते हैं इस पर नजर रहेगी।
