RG Kar बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय ने आज फिर एक बयान दिया है। उसने कहा कि विनीत गोयल ने मुझे फंसाया है।
RG Kar
आज से मामले की सुनवाई शुरू हुई है। पहले दिन की गवाही के अंत में सियालदह अदालत से बाहर निकलते समय उसने फिर से साजिश का आरोप लगाया।
उसने दावा किया कि उन्हें कोलकाता पुलिस के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने फंसाया है। उसने कहा कि मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई।
उल्लेखनीय है कि आरजीकर मामले में सीबीआई ने सिविक वालंटियर को ही आरोपपत्र में आरोपी बनाया है। पिछले सोमवार को भी सियालदह कोर्ट से निकलते समय संजय ने खुद को निर्दोष बताया था और साजिश का आरोप लगाया था।
उसने कहा था कि असली लोगों को बचाने के लिए मुझे फंसाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार और ”विभाग” उन्हें डरा रहे हैं।
