breaking news

RG Kar मामले में नया मोड़, पीड़िता की वकील वृंदा ग्रोवर ने छोड़ा केस

बंगाल

RG Kar मामले में पीड़िता की वकील बृंदा ग्रोवर ने मामले से खुद को अलग कर लिया है यानी अब वृंदा आरजी कर मामले की सुनवाई में पीड़ित परिवार की ओर से पैरवी नहीं करेंगी।

RG Kar – Vrinda Grover

वृंदा ग्रोवर के कार्याल स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने खुद को केस से क्यो अलग किया है। इस्तीफे के बारे में कहा, ”यह फैसला कुछ कारणों और परिस्थितियों के चलते लिया गया है।

पिछले तीन माह से नियमानुसार सभी कानूनी सहायता उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि निचली अदालत को फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है।

वृंदा के मुताबिक, ”RG Kar के रेप और हत्या मामले की सुनवाई सियालदह कोर्ट में चल रही है। पिछले कुछ दिनों में 51 में से 43 लोगों की गवाही भी पूरी हो चुकी है।

बाकी दो-तीन दिनों में बाकी कुछ लोगों की गवाही ली जाएगी। ट्रायल प्रक्रिया शुरू होते ही वे मामले से हट गईं। यह बात उनके कार्यालय की ओर से दिए गए बयान में कही गई है।

न केवल सुप्रीम कोर्ट में, बल्कि सियालदह कोर्ट में भी आरजी कर मामले की सुनवाई के दौरान वृंदा के कार्यालय के वकील परिवार की ओर से उपस्थित थे।

यहां तक ​​कि सुनवाई के पहले दिन बृंदा खुद सियालदह कोर्ट आई थीं। उसके बाद प्रतिदिन उनके कार्यालय के वकील कार्यवाही की सुनवाई में उपस्थित होते थे।

Share from here