sunlight news

सुशांत मामले में एनसीबी ने शुरू की रिया से पूछताछ

अन्य
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर दिया है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर के .पी.एस.मलहोत्रा व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ड्रग मामले में रिया से सवाल दागना शुरु कर दी है।
पूछताछ के दौरान एक महिला अधिकारी सहित कुल 4 वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।  प्रबल संभावना है कि आज ही शाम तक एनसीबी रिया को गिरफ्तार कर सकती है। 
सूत्रों के अनुसार एनसीबी ने शनिवार को शाम को ही रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर रविवार को सुबह 10 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचने के लिए कहा था। लेकिन सुबह रिया घर से नहीं निकली तो एनसीबी ने पुलिस की टीम को रिया के घर भेजा।
इसके बाद मुंबई पुलिस की सुरक्षा में रिया तय समय से दो घंटे बाद एनसीबी दफ्तर पहुंची। हालांकि अब एनसीबी ने रिया से पूछताछ शुरू कर दी है। एनसीबी ने रिया से उनके ड्रग संबंधित चैट के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश हो रही है कि वो किसके लिए खरीदवा रही थीं।
एनसीबी रिया को उनके भाई शोविक, सहायक सैमुअल व दीपेश के सामने बिठाकर भी ड्रग के लेन-देन के संबंध में पूछताछ करने वाली है। 
Share from here