कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद और पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को गुरुवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप था कि वह शराब के नशे में धुत होकर तेजी से वाहन चला रहे थे। उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 279 यानी लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान खतरे में डालने की धारा, 427 यानी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और 184 यानी सरकारी काम में बाधा देने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिक तौर पर पुलिस ने दावा किया था कि आकाश मुखर्जी नशे में धुत होकर वाहन चला रहे थे। खतरनाक ड्राइविंग के लिए भी उनपर मामला दर्ज किया गया है।
उन्हें शुक्रवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस बारे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि पुलिस ने राजनीतिक पूर्वाग्रह की वजह से आकाश मुखर्जी को गिरफ्तार किया है।
इस बारे में रूपा गांगुली ने ट्वीट कर लिखा है कि ”मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे… कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, ”न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।”
