breaking news

Russia Kazan Attack – रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला

विदेश

Russia Kazan Attack – रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं।

Russia Kazan Attack

यह हमला अमेरिका में हुए 9 /11 के हमले के जैसा है। उस हमले में प्लेन था और इस हमले में ड्रोन बहुमंजिला इमारत से टकराएं हैं।

जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है।

हालांकि इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है। रूस इस हमले का जवाब देता है यह देखना होगा।

Share from here