रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अब भी जंग जारी है और 17वें दिन भी रूस की तरफ से बमबारी जारी रही। जवाब में यूक्रेन ने भी रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है।
इस बीच राजधानी कीव पर हमले कम थे, लेकिन आधी रात को हुए सिलसिलेवार धमाकों ने कीव को फिर से दहला दिया। वहीं अमेरिका की ओर से रूस पर पाबंदियां लगाने का दौर जारी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यरुशलम में पुतिन से मिलने का प्रस्ताव रखा है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को मध्यस्थ के रूप में कार्य करने की अपील की है। इसके अलावा जेलेंस्की ने कहा कि मेलिटोपोल के अपहृत मेयर जिंदा हैं। किडनैपर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।
साथ ही जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर रूस हजारों सैनिक लेकर आ जाएगा, अगर उसके हजारों टैंक दाखिल हो जाएंगे, तो कीव पर वो अपना कब्जा कर सकता है। लेकिन जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि रूस का कीव पर कब्जा तभी संभव है, जब वो इसे तबाह कर देगा।
राष्ट्रपति ने कहा है कि इस युद्ध की वजह से रूस को कई दशकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनके मुताबिक इस युद्ध ने रूस को कई साल पीछे कर दिया है।
