breaking news

S Jaishankar Speaks To Taliban Foreign Minister – एस जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री से पहली बार की बात, पकिस्तान…

देश विदेश

S Jaishankar Speaks To Taliban Foreign Minister – विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गुरुवार को अफगानिस्तान के तालिबान शासित शासन के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से पहली बार आधिकारिक बातचीत की।

S Jaishankar Speaks To Taliban Foreign Minister

इस बातचीत में भारत-अफगान पारंपरिक मित्रता, विकास सहयोग और हालिया पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठे।

गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने अभी तक तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं दी है। यह वार्ता ऐसे समय पर हुई है जब तालिबान सरकार ने पहलगाम हमले की सार्वजनिक तौर पर निंदा की थी।

बातचीत के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा-“कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से अच्छी बातचीत हुई।

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने करने के लिए उनका आभार। अफगान जनता के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और विकास की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया. आगे सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।”

Share from here