पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनि घोष ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट की शुरुआत में ही बिना किसी का नाम लिए लिखा – चार पैसे का आईटी सेल हेड।
उन्होंने आगे लिखा कि औकात दिखा दी बंगाल की जनता ने वो काफी नही था। दम है तो भवानीपुर से लड़ाओ चपरासी उम्मीदवार को। और नही तो फिलहाल अपने बचे कूचे विधायकों को सेफ हाउस में रखो।
