Sachin Pilot on Ashok Gehlot

Sachin Pilot Protest – सचिन पायलट का अनशन, पोस्टर से गांधी परिवार नदारद

राजस्थान

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot Protest ) ने रविवार को किए वादे के मुताबिक जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार घोटालों की जांच की मांग को लकर है।

सचिन पायलट अनशन के दौरान मंच पर अकेले बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उनके कुछ युवा समर्थक और करीबी लोग मंच के आसपास मौजूद हैं। सबसे खास बात यह है कि अनशन मंच पर लगे बैनर में सिर्फ महात्मा गांधी की फोटो लगी है। गांधी परिवार बैनर से नदारद है। माना जा रहा है कि इससे पायलट कोई बड़ा संदेश दे रहे हैं। अनशन पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह की भी मौजूदगी है।

Share from here