breaking news

Sajal Ghosh को भाजपा ने बनाया बारानगर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार

बंगाल

Sajal Ghosh को भाजपा ने बारानगर उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। तापस रॉय के विधायक पद छोड़ने के बाद बारानगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे।

Sajal Ghosh

बीजेपी ने भगबान गोला से विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यहां से भास्कर सरकार को टिकट मिला है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दिन 7 मई को भगवानगोला में उपचुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के सांतवे चरण यानी 1 जून को बारानगर में उपचुनाव होंगे।

उल्लेखनीय है कि तापस रॉय विधायक पद छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं और उत्तर कोलकाता से उम्मीदवार है ऐसे में बरानागर पर उपचुनाव हो रहा है।

Share from here