breaking news

Saltlake Accident – साल्टलेक सेक्टर V के पास सड़क दुर्घटना, एक घायल

कोलकाता

Saltlake Accident – मंगलवार दोपहर निको पार्क की तरफ से साल्टलेक सेक्टर 5 की तरफ जाते समय एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

Saltlake Accident

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय एक गाड़ी का कंट्रोल खो गया और उसने एक स्कूटी को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में स्कूटी चालक घायल हो गया। उसे बचाकर बिधाननगर हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल वह अभी ठीक है।

घटना कैसे घटी, गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Share from here