Sambhal – आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
Sambhal
इसमें शहर के विभिन्न संप्रदाय के लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीओ अनुज चौधरी ने ने आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं।
उन्होंने कहा कि होली का पर्व साल में एक बार आता है, जबकि जुमा की नमाज साल में 52 बार होती है। ऐसे में अगर किसी को होली के रंगों से दिक्कत महसूस होती है तो वह उस दिन घर से न निकले और अगर निकले भी तो दिल बड़ा करके निकले।
क्योंकि उस दिन सभी होली के रंग में रंगे हुए होते हैं।उन्होंने कहा कि त्योहार मिलजुलकर मनाने से ही समाज में एकता बनी रहती है।
उन्होंने दोनों संप्रदाय के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। कहा कि जैसे मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली को लेकर उत्साहित रहते हैं।
Sambhal – सीओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग न लगाया जाए। अपील की है कि त्योहारों के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों।
यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है या सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।