Sampriti Flyover – संप्रीति फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

बंगाल

Sampriti flyover – दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला समप्रिति फ्लाईओवर पर एक सड़क हादसा हुआ।

Sampriti Flyover

शनिवार देर रात एक तेज़ रफ्तार चार पहिया वाहन कोलकाता की दिशा से आ रहा था, समप्रिति फ्लाईओवर पर पुराने डाकघर के पास नियंत्रण खो बैठा और फ्लाईओवर की गार्ड वॉल से जा टकराया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के दोनों पहिए निकल कर कई दूर जा गिरे। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि ड्राइवर और अन्य यात्री चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए।

हादसे की सूचना मिलते ही महेशतला थाने की पुलिस और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

पुलिस ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर ट्रैफिक बहाल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि वाहन की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना ही दुर्घटना का मुख्य कारण रहा।

Share from here