yashobhoomi convention centre

क्षमा पर्व संवत्सरी आज, पीएम मोदी का ट्वीट – मिच्छामि दुक्क़डम

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन धर्म के प्रमुख संवत्सरी पर्व (Samvatsari Parv) के मौके पर ट्वीट कर लिखा कि मिच्छमी दुक्कड़म! संवत्सरी क्षमा पर जोर देता है। किसी के प्रति कोई द्वेष भाव न रखें। दया और भाईचारे की भावना हमेशा बनी रहे।

संवत्सरी जैन धर्म के द्वारा पर्युषण के अंतिम दिन मनाया जाने वाला वार्षिक क्षमा दिवस है। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन संवत्सरी पर्व आता है अर्थात क्षमा पर्व। क्षमा पर्व आत्मा को श्रृंगारित करने का पर्व है।

मन की कटुता वैमनस्य, राग द्वेष, निद्वा, आदि को मिटाने का पर्व है. संवत्सरी महापर्व पर सभी प्राणी आज के दिन साल भर में हुए पापों के लिए संसार के सभी प्राणियों से क्षमा याचना करते हैं। 

Share from here