breaking news

Sandeshkhali में 10 मार्च को सभा करेगी बीजेपी, इसी दिन तृणमूल ब्रिगेड में करेगी जन गर्जन सभा

बंगाल

Sandeshkhali – 10 मार्च को तृणमूल की ब्रिगेड में सभा है और उसी दिन बीजेपी संदेशखाली में एक बड़ी सभा करेगी।

Sandeshkhali

शुभेंदु अधिकारी ने इसकी घोषणा की है। शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद शुभेंदु अधिकारी संदेशखाली गए हैं और वहीं इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि जेलियाखाली के लोग इंतजार कर रहे थे। यहां के लोग पीएम मोदी के सिपाहियों के आने का इंतजार कर रहे थे। 10 तारीख को बड़ी बैठक हो रही है मैं भी रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को तृणमूल ब्रिगेड में जन गर्जन सभा करेगी।

Share from here