breaking news

Sandeshkhali ED Raid – 19 दिन बाद फिर शाहजहां शेख के घर पहुँची ईडी, बड़ी संख्या में केंद्रीय जवान साथ

बंगाल

Sandeshkhali ED Raid – 19 दिन बाद तृणमूल नेता शेख शाहजहाँ के सन्देशखाली स्थित घर पर ईडी की टीम वापस पहुँची है।

Sandeshkhali ED Raid

30 से अधिक गाड़ियां, 125 केंद्रीय बल के जवान और ईडी अधिकारियों का एक काफिला तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर पहुंची।

घर में घुसने के बाद से अधिकारी शाहजहां के घर के अंदर बक्से, अलमारी सब कुछ देख रहे हैं।

शाहजहां के घर के अंदर कुल 13 लोग हैं। 6 अधिकारी, 2 स्थानीय गवाह, 3 ईडी गवाह, 1 ताला तोड़ने वाला, 1 ईडी वीडियोग्राफर।

उल्लेखनीय है कि 5 तारीख को ईडी की टीम जब शेख शाहजहां के घर पहुँची तो उनपर हमला हुआ था।

उसके बाद आज भारी बल के साथ ईडी की टीम वहां पहुँची। पूरे इलाके को केंद्रीय वाहिनी ने घेर रखा है।

Share from here