breaking news

Sandeshkhali में भारी मात्रा में मिले हथियार, सीबीआई के बाद NSG कमांडो भी पहुँचे

बंगाल

Sandeshkhali आज फिर से चर्चा में है। शेख शाहजहां गढ़ यानी संदेशखाली से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

Sandeshkhali

सुबह से ही सीबीआई अधिकारी सन्देशखाली के एक घर मे केन्द्रीय वाहिनी के साथ पहुँचे थे। उस समय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि घर मे हथियार मिले थे।

सीबीआई अधिकारियों के बाद अब एनएसजी की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि जिस घर से हथियार मिले हैं वो टीएमसी नेता अबुतालेब मोल्ला का घर है।

इसके तुरंत बाद एनएसजी कमांडो अबुतालेब के घर पहुंचे। मालूम हो कि घटनास्थल पर बम भी मिले है। एनएसजी विभिन्न डिवाइस के माध्यम से जांच हो रही है।

सूत्रों के अनुसार आसपास के लोगों को घर खाली करने कहा गया है। बताया जा रहा है कि मिट्टी के नीचे भारी मात्रा में हथियार और बम रखे गए हैं।

Share