Sandeshkhali – पत्रकार Santu Pan को गिरफ्तारी मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
सुनवाई में वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि पुलिस ने पावर का गलत इस्तेमाल किया गया है। जेठमलानी का सवाल, “मानहानि को छोड़कर सभी आरोप जमानती हैं”।
न्यायमूर्ति कौशिक चंदर ने कहा, “प्रथम दृष्टया एफआईआर अनुचित और प्रेरित प्रतीत होती है।”
उल्लेखनीय है कि पत्रकार को 19 फरवरी को संदेशखाली से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कई सवाल उठे कि शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं कर सकी लेकिन पत्रकार किया गया है।