Election Result

Sandeshkhali – वोट से एक रात पहले फिर सन्देशखाली में गरमाया माहौल

बंगाल

Sandeshkhali – बशीरहाट सीट अंतर्गत सन्देशखाली में मतदान से एक रात पहले फिरमाहौल गर्म हो गया है। महिलाएं लाठियां लेकर सड़कों पर उतर गईं है।

Sandeshkhali

संदेशखाली के बरमदजुर में काठपोल इलाके में रात के अंधेरे में बाइक वाहिनी द्वारा घूमने की शिकायत मिल रही है। इसके विरोध में गांव की महिलाएं लाठी डंडों के साथ सड़कों पर उतर आई हैं।

बीजेपी समर्थक महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पुलिस के रूप में आए और पुरुषों को गांव से ले जाने की कोशिश की। महिलाओं का दावा है कि इसीलिए वे सड़कों पर पूरे गांव की रखवाली कर रही हैं।

इस बीच बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं कि इलाके में तृणमूल समर्थकों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। सत्तारूढ़ दल का आरोप है कि उस क्षेत्र के तृणमूल नेता हलदर आड़ी के घर पर ईंटें फेंकी गयीं।

Share from here