Sandip Ghosh को स्वास्थ्य विभाग ने किया निलंबित

कोलकाता

Sandip Ghosh को आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया। गिरफ्तारी के अगले दिन के अंदर स्वास्थ्य भवन ने ये फैसला लिया।

Sandip Ghosh

स्वास्थ्य भवन ने एक बयान जारी कर निलंबन की जानकारी दी है। संदीप घोष के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच को देखते हुए उन्हें निलंबित किया जा गया है।

आरजीकर मामले के संदर्भ में संदीप से लगातार सीबीआई पूछताछ चल रही थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें लगातार 15 दिनों तक तलब किया। आखिरकार सोमवार रात को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

संदीप के निजी सहयोगी सहित 3 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। अफसर अली, सुमन हाजरा और बिप्लब सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Share from here