महाराष्ट्र में बयानबाजी का दौर थम नही रह है। अब संजय राउत ने कहा है कि मुझे भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं गया। जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है?
उल्लेखनीय है शिवशेना के बागी विधायक पहले गुवाहाटी गए थे।