Santosh Mitra Square – पुलिस पर रास्ता बंद करने का आरोप, विरोध में आयोजकों ने बंद की पंडाल की लाइट

कोलकाता

Santosh Mitra Square पूजा पंडाल में उमड़ी भीड़ के बीच पुलिस पर पूजा पंडाल के रास्ते को बंद करने का आरोप लगा।

Santosh Mitra Square

सजल घोष ने पुलिस पर 2 सड़कें बंद करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में सजल घोष ने पूजा पंडाल की सभी लाइटें बंद कर दीं।

आयोजक एवं भाजपा पार्षद ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो विरोध जारी रहेगा। पुलिस पर आरोप लगाते हुए विरोध में संतोष मित्र पूजा समिति के सदस्यों ने दीप जलाये।

कथित तौर पर, पुलिस ने अमहर्स्ट स्ट्रीट और सियालदह से संतोष मित्रा स्क्वायर की ओर जाने वाली दो सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। केवल एक छोटी सी सड़क खुली रखी गई थी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा समिति के प्रमुख और स्थानीय भाजपा पार्षद सजल घोष ने कहा, हमने लोगों को दिखाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। लेकिन, अगर उन्हें पंडाल में प्रवेश ही नही मिलेगा तो किसके लिए लाइटें चालू रखेंगे।

उन्होंने कहा पुलिस ने जानबूझकर ऐसा किया है। अगर उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी उचित कदम नहीं उठाते हैं। हमारा विरोध जारी रहेगा।

Share from here