Santragachi Bridge – संतरागाछी ब्रिज पर दो बसों की आमने–सामने टक्कर, सात घायल

कोलकाता

Santragachi Bridge – संतरागाछी ब्रिज पर ओवरटेक करने के प्रयास में दो बसों की आमने–सामने टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हुए।

Santragachi Bridge

घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से हावड़ा जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, के–11 रूट की एक बस कोलकाता से राष्ट्रीय सड़क की ओर जा रही थी।

दूसरी ओर, दिघा से हावड़ा आने वाली यात्रियों से भरी बस तेज़ी से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान दोनों बसों की ज़ोरदार भिड़ंत हो जाती है।

हादसे के कारण ब्रिज पर जाम लग गया। पुलिस हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।  एक बस के चालक को पुलिस गिरफ़्तार किया है, जबकि दूसरी बस का चालक फरार बताया गया है।

Share from here