अभिनेता और निदेशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अनुपम खेर ने लिखा – जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
