Satyanarayan Mandir Kolkata

Satyanarayan Mandir Kolkata – श्री श्री सत्यनारायण भगवान की 141वीं शोभायात्रा निकाली गई

कोलकाता

Satyanarayan Mandir Kolkata – सनलाइट, कोलकाता। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्री श्री सत्यनारायण भगवान की 141वीं दर्शनीय शोभायात्रा निकाली गई।

Satyanarayan Mandir Kolkata

3 सितम्बर भाद्रपद शुक्ल एकादशी के दिन कॉटन स्ट्रीट, तुलापट्टी स्थित स्थानीय मन्दिर से प्रस्थान कर नियमित मार्गों से होते हुए आर्मेनियन घाट पहुँची।

मंदिर के प्रधान पुरोहित पं. श्री राधाकृष्ण शर्मा ने विधिवत् पूजा-अर्चना, गंगा स्नान कर आरती की। इसके बाद वापसी के नियमित मार्गों से होते हुए शोभायात्रा मंदिर पहुंची।

ट्रस्टी मधुसूदन बागला ने शोभायात्रा का संचालन किया। उनके साथ ध्रुव बागला, अशोक झुनझुनवाला, पं.भगतराम शास्त्री, अरुण शर्मा, अजय शर्मा, भरत केडिया, नन्दलाल राठी, दिनेश राठी ने आरती की और शोभायात्रा में सक्रिय रहें।

श्री सत्यदेव मंडल की ओर से भजन-कीर्तन डांडिया आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवम नगरवासियों की ओर से भगवान की आरतियां की गई और शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

Share from here