Satyanarayan Park AC Market

Satyanarayan Park AC Market की बिजली विभाग ने काटी लाइन, दुकानदारों ने धरने पर बैठकर जताया क्षोभ

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। बिल बकाया होने के कारण सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा बड़ाबाजार के Satyanarayan Park AC Market का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।

Satyanarayan Park AC Market

इस घटना को लेकर दुकानदार क्षोभ जताते हुए मार्केट के सामने धरना पर बैठ गए। त्रिलोक मूंधड़ा ने कहा कि एक साल पहले भी ऐसी घटना हुई थी उस समय निगम ने आश्वासन दिया था कि भुगतान करने पर यह समस्या हम 6 महीने में सुलझा देंगे लेकिन अभी तक इस का निवारण नही हुआ।

उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध करते हैं कि वे इसका संज्ञान लेकर और मेयर से कह कर मार्केट शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि निगम यदि हमें अंतरिम मेंटेनेंस कि इजाजत मिलती है तो हम बकाया बिल का भुगतान करने को तैयार है।

मोहता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं और उनके समक्ष इसके निवारण की मांग रखना चाहते हैं। वहीं एक अन्य दुकानदार ने कहा कि हमपर आरोप लगाया जा रहा है कि हम पैसा नही दे रहे।

लेकिन हमारा कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला नही आ जाता तब तक के लिए यदि हमें मेंटेनेंस का पावर मिलता है तो हम इसे चलाने को तैयार है।

Share from here