विपक्षी दलों की बैठक के मंच से सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस गठबंधन का छोटा नाम INDIA है। उसके बाद उन्होंने कहा Save INDIA from Disaster.
Save INDIA from Disaster – ममता बनर्जी
सीएम ने पूछा क्या NDA INDIA को चैलेंज कर पाएगी? क्या भाजपा INDIA को चैलेंज कर पाएगी? उन्होंने आगे कहा कि हम INDIA अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं, हम देश के युवा, किसान, दलित सभी के लिए हैं।
सीएम ने कहा कि हमारी सारी कैम्पेनिंग सारे कार्यक्रम INDIA बैनर तले होंगे। उन्होंने भाजपा पर इशारा करते हुए कहा कि SAVE INDIA FROM DISASTER.