- सवामणी भोग, विशेष आहुति तथा भण्डारे का हुआ आयोजन
श्री रानी सतीजी दादी दरबार, हावड़ा द्वारा गोकुल अपार्टमेंट में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
6 अक्टूबर को मुख्य वाचक शिवकिशन किराडू के सानिध्य में 40 विद्वानों द्वारा शुरू चालीसा पाठ वाचन की पूर्णाहुति सुंदरकांड पाठ, विशेष आहुति, सवामणी का भोग तथा भंडारे के साथ 18 अक्टूबर को हुई।
इस आयोजन में पूनरासर से रतनलाल बोथरा के अलावा मुरारीलाल खैतान, जयप्रकाश जालान, श्यामलाल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
श्री राणी सतीजी दादी दरबार के संस्थापक सदस्य आदित्य अग्रवाल (मोनू) ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य सदस्य रोशन बलोडिया और गोपाल गुप्ता ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।