breaking news

SBI के चेयरमैन ने अडानी मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

देश बिजनेस

अडानी मामले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। बैंकिंग सेक्टरों में भी खतरे की आशंका जताई जा रही है। इन आशंकाओं के बीच आरबीआई, एसबीआई समेत कई बैंकों और अन्य कंपनियों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र मजबूत और स्थिर है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा कि अडानी ग्रुप पर एसबीआई का 27000 करोड़ रुपये का कर्ज है जो कुल वितरित ऋणों का सिर्फ 0.88 प्रतिशत है। अडानी समूह के शेयरों में गिरावट का दौर जारी रहने से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक ने इस समूह को कोई भी कर्ज शेयरों के एवज में नहीं दिया है।

Share