ईशांत हुए चोटिल, दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध

खेल

क्राइस्टचर्च। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।

ईशांत शर्मा की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। ईशांत को दिल्ली की ओर से रणजी मैच के दौरान एड़ी में चोट आई थी, इसके बाद वो फिटनेस हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट टीम से जुड़े थे।यदि ईशांत दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका मिल सकता है।

उल्लेखनीय है कि वेलिंग्टन टेस्ट में ईशांत ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए थे। भारतीय टीम को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ईशांत के अलावा और कोई भी गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका था।

Share from here